सीधी: शराब के लिए पैसे ना देने पर युवक से बेरहमी से मारपीट, दो आरोपियों पर मामला दर्ज

सीधी : शहर के गांधी चौराहे पर एक युवक के साथ दो लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित मुन्नू  ने बताया कि आरोपी और उसके एक साथी ने शराब के लिए पैसे मांगे. जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

Advertisement

 

पीड़ित के अनुसार, वह आरोपियों को कोई पैसे नहीं देता था, इसलिए उसने देने से इनकार कर दिया. इस पर दोनों आरोपियों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी, जिससे मुन्नू  को सिर पर गंभीर चोटें आईं.

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

 

यह घटना शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की ओर इशारा करती है, जहां आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Advertisements