सीधी: जिले में कल होली का त्यौहार मनाया जाएगा ऐसे में कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा थाना क्षेत्र में यदि हुड़दंगाई की जाएगी तो ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही होगी. जिस पूरे मामले को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश सभी आवारा तत्व के लोगों को दिए हैं.
दरअसल सीधी जिले में कल होली का त्यौहार मनाया जाएगा जिले के साथ-साथ सभी स्थानों पर कल होली का त्योहार लोग मनाएंगे ऐसे में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो लोगों को परेशान करने का कार्य करते हैं. जिस बात को ध्यान में रखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा आज सभी पत्रकारों से रूबरू होते हुए आवश्यक जानकारी दी है कि यदि थाना परिषद क्षेत्र सहित कोतवाली थाना क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी अभद्रता करता है और परेशान करने का कार्य करता है ऐसे सभी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कड़े निर्देश जारी किए हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि सभी मंदिरों के आसपास सुरक्षा निगरानी बढ़ाई जाएगी. और व्यवस्था की जाएगी शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही होगी उन्होंने नियम पालन करने के लिए जिले की जनता से अपील की है.