Vayam Bharat

गणतंत्र दिवस के लिए सीधी प्रशासन अलर्ट, छत्रसाल स्टेडियम का विशेष निरीक्षण

सीधी : जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमा मय आयोजन के संबंध में सीधी अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया इस दौरान वहां पर काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे हैं उनके द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमा मय आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं और रणनीति बनाई गई है.

Advertisement

 

दरअसल सीधी जिले में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन काफी गरिमा मय तरीके से किया जाएगा जिला स्तरीय कार्यक्रम सीधी जिले के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल होंगे उनके द्वारा सीधी जिले में ध्वजारोहण का कार्य किया जाएगा जिस पूरे मामले को लेकर आज अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में पहुंचकर के सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

वहां पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए गए साथ ही साफ सफाई पार्किंग की व्यवस्था विद्युत व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनता को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो और जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सके.

 

अपर कलेक्टर के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है की सीधी जिले के छत्रसाल स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री होंगे और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा उसी के संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए कहा गया है.

Advertisements