Left Banner
Right Banner

सीधी : अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सड़क से अतिक्रमण को हटाया

 

सीधी : जिले में एक बार फिर से अवैध निर्माण कार्य पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. जानकारी के मुताबिक आम रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसकी वजह से आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है.

दरअसल पूरा मामला नगर पालिका सीधी के वार्ड क्रमांक 8 से निकलकर सामने आ रहा है. जहां आम रास्ते पर बने अवैध निर्माण पर नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की गई एवं अतिक्रमण हटाया गया है. यह कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 8 में आम रास्ते से निर्मित अवैध निर्माण को भी जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाने का कार्य किया गया है. इस दौरान वहां पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल भी मौजूद रही हैं. अवैध निर्माण से वहां रहने वाले रह वासियों को आने-जाने में समस्या हो रही थी. जिस कारण नगर पालिका की अतिक्रमण दस्ता द्वारा कार्यवाही करते हुए मार्ग से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया है.

इस पूरे मामले को लेकर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही निरंतर जिले में जारी रहेगी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Advertisements
Advertisement