सीधी : जिले मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम परसिली में 15 मार्च की रात 9 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जब चमराडोल बैरियर तिराहे पर गन्ने के जूस की दुकान चला रहे सुभम तिवारी पर दर्जनों हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे वे दहशत में जीने को मजबूर हैं. गांव के ही रहने वाले मिस्टर सिंह ने उन्हें इलाज के लिए मझौली अस्पताल में भर्ती कराया.
घायल शुभम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोड्डीहा के रहने वाले दो लोग मेरी दुकान में जूस पीने के लिए आए थे और बिना पैसे दिए जा रहे थे. मैंने मना किया तो मेरे साथ गाली गलौज की. बात आगे बढ़ी और वे करीब दर्जन भर की संख्या में आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया मेरे ऊपर धारदार हथियार से कई वार किया.
दुकान पर हमला, धारदार हथियारों से वार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात 9 बजे रोशन सिंह गोड़, अखिलेश सिंह गोड़, गोलू सिंह गोड़ और बुद्धसेन सिंह गोड़ के नेतृत्व में कई आदिवासियों ने तिवारी पर हमला कर दिया. धारदार हथियारों से किए गए हमले में तिवारी लहूलुहान हो गए. यह बर्बर घटना करीब 5 मिनट तक चली, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए.
डर के साए में तिवारी परिवार
घायल सुभम तिवारी को जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया, लेकिन इलाज के बाद वे घर लौट आए.हालांकि, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण तिवारी परिवार दो दिनों से अपने ही घर में कैद रहने को मजबूर है. ग्रामीणों में भी भय और आक्रोश का माहौल है.
पुलिस की कार्रवाई जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि आरोपियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में कल रविवार के दिन आवेदन आने के बाद केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, वे सभी फरार चल रहे है.
न्याय की मांग
सुभम तिवारी और उनका परिवार प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहा है. अब देखना होगा कि पुलिस अपराधियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और पीड़ित परिवार को कब तक इंसाफ मिलता है.