सीधी: संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पहुंची ‘मौसी मां’ T28 बाघिन, ग्रामीणों में दहशत…भैंस को बनाया शिकार

सीधी: जिले के संजय टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व की चर्चित और प्रसिद्ध बाघिन T28, जिसे स्थानीय लोग श्रद्धा और डर से ‘मौसी मां’ कहकर पुकारते हैं, आज दुबारी बफर जोन में देखी गई। यह बाघिन आमतौर पर कोर जोन में ही रहती थी, लेकिन अब प्यास बुझाने और शिकार की तलाश में भटकती हुई बफर जोन तक पहुंच गई है।

Advertisement

स्थानीय ग्रामीणों ने बाघिन के दर्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जो अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि अब तक किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बाघिन ने एक भैंस को शिकार बना लिया है और उसे मारकर नजदीकी तालाब में आराम करती देखी गई है।गौरतलब है कि बफर जोन के जिन इलाकों में बाघिन घूम रही है, वहां अभी तक पूर्ण रूप से विस्थापन नहीं हुआ है। यहां 7-8 गांव आज भी बसे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बन गया है।

Ads

वन विभाग के कर्मचारी रविंद्र पनिका ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोर जोन इस समय बंद है, और ऐसे में प्यास और भोजन की तलाश में जंगली जानवर अकसर बफर जोन की ओर रुख करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घने जंगलों की ओर न जाएं। वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है, और बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि ‘मौसी मां’ T28 अब तक शांत दिखाई दे रही है, लेकिन उसकी मौजूदगी ही ग्रामीणों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है।

Advertisements