सीधी: जिले में इन दिनों काफी दुर्घटनाएं हो रही है, दुर्घटनाओं का ग्राफ नहीं रुक रहा है. यही कारण है कि तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक चालक को टक्कर मारी है, जिसकी वजह से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सीधी जिले के जिला अस्पताल में गंभीर रूप में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार चल रहा है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के मोडिका का बताया जा रहा है. जहां तेज गिरफ्तार ऑटो वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दी. इसकी वजह से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां घायल व्यक्ति को सीधी जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यक्ति का एक पैर फैक्चर हुआ है और हाथ में गंभीर चोट लगी है.
घायल व्यक्ति अमरपुर का निवासी बताया जा रहा है, जो अपने निजी काम से सीधी आ रहा था. तभी दुर्घटना का शिकार हो गया. इस पूरे मामले को लेकर के अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा मामला पंजीबंध किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है. मौके से ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है.