सीधी : जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलूडीह गांव में जमीन के रास्ते को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद के चलते महेंद्र सोंधिया पर उसके ही परिजनों मिठू सोंधिया और बृहस्पति सोंधिया ने टांगी से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महेंद्र सोंधिया गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद आपसी रास्ते को लेकर उपजा था, जो धीरे-धीरे बहस से बढ़कर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि महेंद्र सोंधिया पर अचानक हुए हमले ने गांव में सनसनी फैला दी. आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और घायल महेंद्र को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कमर्जी थाना पुलिस ने मिठू सोंधिया और बृहस्पति सोंधिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन और रास्तों से जुड़े विवाद पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला इतना गंभीर हो जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था.