सीधी: जेल बंदियों के लिए सीईओ की दरियादिली, ठंड से बचाने के लिए बांटे गर्म कपड़े

सीधी : जिले के जिला जेल पड़रा में सभी बंद बंदियों के लिए जिला पंचायत सीईओ के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है उनके द्वारा सभी बंदियों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है इस दौरान जिला जेल के जेलर उनके साथ मौजूद रहे हैं और काफी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पर उपस्थित रहे हैं.

 

गौरतलब है की इस समय पर सीधी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से जिला जेल में बंद कैदियों के लिए किसी भी प्रकार से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज के द्वारा पहुंचकर सभी बंदियों को गर्म कपड़े का वितरण किया गया जिससे उन्हें किसी भी प्रकार से कड़ाके की ठंड में कोई परेशानी ना हो सके.

 

जिला जेल सीधी के जेलर के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि जिला पंचायत सीईओ के द्वारा आज पहुंचकर सभी बंदियों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया उनके जीवन को दृष्टि में रखते हुए सभी के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि उन्हें ठंड ना लगे और वह भी सुरक्षित रहें.

Advertisements
Advertisement