सीधी: 19 सितंबर को बहरी आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, तैयारियों का कमिश्नर और IG ने किया निरीक्षण

सीधी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 19 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहरी आएंगे. अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जिले में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे.

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर कमिश्नर रीवा संभाग बी.एस. जामोद एवं पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने बहरी पहुँचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंच की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

कमिश्नर जामोद ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा एवं वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए. मंच पर केवल सूचीबद्ध विशिष्ट व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे, अतः उनके लिए बैठने, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करें. साथ ही वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएँ समयपूर्व पूर्ण की जाएँ.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने मुख्यमंत्री के दौरे हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी सिहावल प्रिया पाठक, मझौली एसडीएम आर.पी. त्रिपाठी, चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement