सीधी: कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों को सितंबर माह में ए ग्रेड प्राप्त करने के निर्देश दिए. गत माह शिकायतों के निराकरण में ग्रेड डी प्राप्त करने वाले विभागों कृ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कृ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए.
कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि शिकायत निवारण में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. कलेक्टर ने जिले में “मेरी शाला, बेस्ट शाला” अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 15 नवंबर 2025 से पहले सभी विद्यालयों में साफ-सफाई, पुताई, शौचालयों की क्रियाशीलता और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए.
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को तीन दिनों के भीतर अभियान की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए. सभी उपखंड अधिकारी अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही, कलेक्टर ने सेवा पखवाड़ा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कड़े निर्देश दिए कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाए. यदि वितरण प्रारंभ नहीं होता है तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय, उपखंड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, मझौली आरपी त्रिपाठी, चुरहट शैलेश द्विवेदी सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.