सीधी: जिले के ग्राम मधुरी में मंगलवार दोपहर एक अप्रत्याशित घटना ने ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ा दीं. दोपहर करीब 1 बजे तालाब के किनारे मौजूद लोगों ने अचानक एक विशाल मगरमच्छ को पानी में तैरते देखा. देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग मौके पर जमा होने लगे. रिहायसी इलाके के पास मगरमच्छ के पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल बन गया.
स्थानीय निवासी शिवा प्रजापति ने बताया कि वह तालाब के पास मौजूद थे, तभी पानी में हलचल देखकर उनका ध्यान गया. गौर से देखने पर पता चला कि वह एक मगरमच्छ है. उन्होंने तुरंत गांव के अन्य लोगों और वन विभाग को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में तालाब के चारों ओर सैकड़ों की भीड़ जुट गई, हालांकि लोग सुरक्षित दूरी बनाए हुए थे.
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम, वनपाल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पंकज मिश्रा ने बताया कि तालाब बड़ा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समय लग रहा है, लेकिन हमारी टीम पूरी सावधानी के साथ काम कर रही है. जैसे ही मगरमच्छ को पकड़ लिया जाएगा, उसे सुरक्षित नदी में छोड़ा जाएगा.
गांव के लोग इस घटना से डरे हुए हैं, खासकर बच्चे और महिलाएं तालाब के पास जाने से बच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब से उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होती हैं, इसलिए वन विभाग को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो. विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात के मौसम में मगरमच्छ अक्सर पानी के बहाव के साथ गांवों के पास मौजूद जलस्रोतों तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में सावधानी और समय पर सूचना देना बेहद जरूरी है. मधुरी गांव के लोग भी इस घटना के बाद से ज्यादा सतर्क हो गए हैं.
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रेस्क्यू कार्य पूरा होने तक तालाब के किनारे न जाएं और बच्चों को भी वहां भटकने से रोकें. जल्द ही मगरमच्छ को सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा.