सीधी: बढ़ौरा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अव्यवस्थाओं के बीच जल चढ़ाने की जद्दोजहद

सीधी : जिले में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर बढ़ौरा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी लेकिन सभी प्रकार की व्यवस्था चौपट नजर आई श्रद्धालुओं के द्वारा धक्का मुक्की के साथ आज भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया गया श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई थी जिसकी वजह से लोगों में काफी परेशानी देखने को मिली है.

Advertisement

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के शिव मंदिर बढ़ौरा का है जहां आज बुधवार के दिन महाशिवरात्रि के पर्व पर सीधी जिले के साथ-साथ विभिन्न जिलों से काफी संख्या में लोग पहुंचे और देखते ही देखते भीड़ काफी बढ़ गई लेकिन वहां पर शिव जी को जल चढ़ाते समय लोग काफी परेशान नजर आए और धक्का मुक्की के साथ लोगों ने भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया वहां पर लगी पुलिस बाल के द्वारा स्थिति कंट्रोल करने का प्रयत्न किया गया लेकिन काफी कम बाल होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

 

चुरहट एसडीओपी के पहुंचने पर सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त बनाई गई उनके द्वारा वहां पर सभी प्रकार की व्यवस्था तत्काल बनाई गई ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और पुलिस बल लगाए गए जिससे क्रमबद्ध तरीके से लोगों को अंदर दर्शन करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े तब जाकर स्थिति कंट्रोल में आई और लोगों को समस्या से निजात मिली.

Advertisements