सीधी : सीधी जिले से एक घटना निकलकर सामने आई है जहां 12वीं की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का पेड़ में लटका हुआ शव मिला है. जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है.पूरा मामला सेमरिया चौकी अंतर्गत ग्राम पोड़ी से निकलकर सामने आया है.
दरअसल यह पूरा मामला सेमरिया चौकी अंतर्गत ग्राम पोड़ी का है जहां 17 साल के किशोर का फांसी के फंदे में लटका हुआ शव मिला है. जिसकी वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्राम पोड़ी के रहने वाले रवि पाल जो कक्षा 12वीं के छात्र थे अज्ञात कारण की वजह से फांसी के फंदे में उनकी लाश मिली है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही कर रही है.
वही इस पूरे मामले को लेकर चौकी प्रभारी सिमरिया के द्वारा जानकारी देकर बताया गया की फांसी के फंदे में लटका हुआ शव रवि पाल का है जो 17 साल का था. लोगों की मौजूदगी में हमने शव को नीचे उतारा है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है. साथ ही पूरे मामले की अब जांच की जा रही है.