सीधी : जिले के ग्राम पड़रा में सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक युवक की लाश कुएं में तैरती हुई मिली. मृतक की पहचान 32 वर्षीय वासिस बारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के पिता रामबाबू बारी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वासिस होली खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन गांव के ही कुछ लोगो ने पहले शराब पी और फिर उनके बेटे को भी शराब पिलाई. इसके बाद उसकी लाश कुएं में मिली.
परिजनों के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे जब वे कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने वासिस का शव पानी में तैरता हुआ देखा. इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है, और गांव में भी सनसनी फैल गई है.
इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने कहा कि पिता की शिकायत पर जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, परिजनों ने इस घटना को हत्या करार दिया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है.