सीधी : जिले में इन दिनों जिला अस्पताल की हालात बदतर होती जा रही है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना वहां पर भर्ती मरीज और परिजनों को करना पड़ रहा है बता दें कि जिला अस्पताल में सफाई न होने की वजह से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी जिले के जिला अस्पताल में इन दोनों पिछले तीन से चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार से कोई सफाई नहीं हो सकी है जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और भर्ती मरीजों के परिजनों को भी परेशानी हो रही है मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक सफाई कर्मी पिछले कई दिनों से आंदोलन पर हैं सफाई कर्मियों का वेतन न मिलने की वजह से सभी हड़ताल कर रहे हैं जिसकी वजह से जिला अस्पताल में साफ सफाई नहीं हो पा रही है और लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.
इस पूरे विषय को लेकर के चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से काफी परेशानी जनता उठा रही है अब देखना यहां है कि अस्पताल प्रबंधक कब तक में सफाई कराता है जिससे मरीजों को सुविधा उपलब्ध हो सके.