Vayam Bharat

सीधी: नशे में बेटे ने मां पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सीधी : जिले में एक मामला निकलकर सामने आया है जहां कलयुगी पुत्र के द्वारा नशे की हालत में मां के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसकी वजह से मां के चेहरे पर गंभीर चोट आई है जिसका उपचार गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है.

Advertisement

सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डैनिहा का यह मामला बताया जा रहा है जहां पर आरोपी अर्जुन रावत के द्वारा अपनी मां रामबाई रावत के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई महिला के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है जिसे वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार चल रहा है.

चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का स्वास्थ्य गंभीर बताई जा रहा है.या पूरी घटना आज सोमवार के दिन निकल कर सामने आ रही है वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.

इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया है कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और जांच की जा रही है.

Advertisements