सीधी: भारी बारिश से गोपद नदी उफान पर, खर्रा घाट पुल से आवागमन पूरी तरह बंद…हजारों ग्रामीणों की आवाजाही थमी

सीधी: जिले के आदिवासी बहुल भुईमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश के कारण सोनगढ़ क्षेत्र की गोपद नदी उफान पर आ गई. सुबह लगभग 10 बजे से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा, जिसके कारण खर्रा घाट पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया. यह पुल सीधी और सिंगरौली जिलों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जो करीब 15 हजार ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा का काम करता है.

Advertisement

लगातार बहते पानी के कारण पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया, जिससे दोनों ओर से स्कूली छात्र, कर्मचारी, ग्रामीण और यात्री फंसकर रह गए. लोग मजबूरी में पुल पार करने का जोखिम लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समय रहते भुईमाड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा के लिहाज से पुल को पूरी तरह सील कर दिया गया.

भुईमाड़ थाना प्रभारी डी. डी. सिंह ने बताया कि गोपद नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे तब तक पुल पार न करें जब तक जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल क्षेत्र की छह पंचायतों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है और हर बारिश में इसी तरह की परेशानी होती है. बच्चों की स्कूल पहुंच से लेकर मरीज़ों की अस्पताल तक आवाजाही पूरी तरह ठप हो जाती है.

Advertisements