सीधी: तेज बारिश से मड़वास में 6 घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार

सीधी: मझौली थाना अंतर्गत ग्राम मड़वास में सोमवार रात से हुई तेज बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दीं. मंगलवार सुबह करीब 8 बजे से लगातार करीब दो घंटे हुई मूसलधार बारिश के बाद पानी सड़कों को पार कर घरों में घुस गया. गांव के निचले इलाके में बसे 6 परिवारों के घर पानी से भर गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के निवासी सफीक खान ने बताया कि इस तरह की स्थिति यहां अक्सर बन जाती है, क्योंकि पहाड़ और आसपास के गांवों का पानी सड़कों के जरिए सीधे मड़वास में आ जाता है. कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा-बरसात आते ही हमें डर सताने लगता है कि कब पानी घरों में घुस जाए.

इस मामले में जब एसडीएम आरपी त्रिपाठी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में ऐसे हालात नहीं बनते, लेकिन तेज बारिश के दौरान निचले इलाकों में पानी भर जाता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और प्रयास किए जा रहे हैं कि लोगों को ज्यादा दिक्कत न हो.

कृषि विभाग के वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह के अनुसार, 11 अगस्त को सीधी जिले में औसतन 2.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई. तहसीलवार आंकड़ों में सिहावल में सर्वाधिक 12.0 मि.मी. बारिश हुई, जबकि मझौली सहित कई तहसीलों में बारिश दर्ज नहीं हुई. जिले में अब तक 976.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 256.9 मि.मी. अधिक है. 1 जून से 11 अगस्त तक सिहावल में 1072.6 मि.मी., मझौली में 1072.0, बहरी में 1061.1, गोपद बनास में 932.4, चुरहट में 925.0, कुसमी में 963.9 और रामपुर नैकिन में 809.8 मि.मी. औसत वर्षा हुई है. पिछले वर्ष इसी अवधि में जिले में मात्र 719.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं.

Advertisements