Vayam Bharat

सीधी : तंत्र-मंत्र के चक्कर में 39 दिन बाद खोद डाली कब्र, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

 

Advertisement

सीधी : सीधी जिले में एक हैरान करने वाला मामला निकलकर सामने आया है. जहां पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में 39 दिन बाद एक कब्र को खोदा गया है वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत थनहवा टोला का है. जहां आज सोमवार के दिन एक हैरान करने वाला मामला निकाल कर सामने आया है. जहां पीड़ित अमानत खान के द्वारा कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया गया कि उनकी पत्नी की मृत्यु 39 दिन पहले हो चुकी थी जिन्हें उनके द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दफनाया गया था. लेकिन आज आरोपी अरमान खान के द्वारा उनकी पत्नी के कब्र को खोदा गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में किसी के कहने पर आरोपी के द्वारा उनकी पत्नी की कब्र को खोदा गया और शव का अपमान किया गया है जिस पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के द्वारा बताया गया है कि एक व्यक्ति के द्वारा कब्र को खोदा गया था शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements