सीधी: जिले में दिनों-दिन बिगड़ती विद्युत व्यवस्था से आम जनता त्रस्त है. बारिश या मौसम में मामूली बदलाव होते ही घंटों नहीं बल्कि दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. इससे जनजीवन तो प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही किसान, छात्र, व्यापारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कलेक्टर के नाम विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि जिले की विद्युत समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो संगठन ग्रामीणों के साथ मिलकर घेराव आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
विवेक पांडे ने विशेष रूप से ग्राम पंचायत अमरपुर (डीसी बहरी) की स्थिति को “गंभीर और अत्यंत चिंताजनक” बताया. उन्होंने बताया कि वहां के 30–35 बेड वाले शासकीय अस्पताल का ट्रांसफार्मर कई दिनों से जल चुका है, जिससे पूरे अस्पताल की बिजली आपूर्ति बंद है. इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर रोगियों का इलाज होता है, लेकिन बिजली न होने से जनस्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप पड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि अगर विद्युत विभाग और प्रशासन इस गंभीर स्थिति का समाधान शीघ्र नहीं करता, तो हमें जनआंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. यह केवल बिजली की बात नहीं, बल्कि जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा का मामला है. ज्ञापन में तीन मुख्य माँगें जिले भर में वर्षों से खराब पड़े ट्रांसफार्मरों की मरम्मत या तत्काल प्रतिस्थापन किया जाए, अमरपुर ग्राम पंचायत के अस्पताल के ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता पर बदला जाए और जिले में विद्युत व्यवस्था को नियमित एवं स्थायी रूप से सुधारने के लिए ठोस नीति बनाई जाए.
ग्रामीणों ने भी शिवसेना के इस कदम का समर्थन किया है और कहा है कि अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है. यदि प्रशासन मौन रहा, तो यह आंदोलन जल्द ही जिला स्तर पर मुख्यालय घेराव कर किया जाएगा. इस दौरान जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, सुभम सिंह चौहान उर्फ सोनम रामकुमार विश्वकर्मा, साजन कुमार मौजूद रहे.