सीधी : खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार की गाड़ी को घेरा, सड़क पर घंटों हंगामा

सीधी : जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र में सोमवार शाम किसानों ने खाद की कमी को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में किसान और महिलाएं अमिलिया खाद गोदाम के सामने मुख्य मार्ग पर जमा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया.

खाद वितरण में हो रही देरी और कमी से परेशान किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम के चलते आने-जाने वाले वाहन भी प्रभावित हुए और करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.

इसी दौरान जिला मुख्यालय जा रहे तहसीलदार सिहावल परम सुख बंसल की गाड़ी प्रदर्शनकारियों के बीच फंस गई. गुस्साए किसानों ने गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी जारी रखी। तहसीलदार करीब एक घंटे तक अपनी गाड़ी में ही फंसे रहे और बाहर नहीं निकल सके.

सूचना मिलते ही अमिलिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसानों से बातचीत कर माहौल शांत कराया और जाम खुलवाया. इसके बाद तहसीलदार को सुरक्षित निकाला गया.

घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया.

तहसीलदार परम सुख बंसल ने बताया कि किसानों से संवाद स्थापित कर उन्हें समझाया गया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई और किसान समिति से खाद लेने चले गए. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई है और जल्द ही किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisements
Advertisement