सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने अचानक आए पांच बाघ, वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement

 

सीधी : संजय टाइगर रिजर्व सीधी में वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव सामने आया, जब सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने अचानक पांच बाघ आ गए. यह दृश्य बुधवार सुबह सफारी के दौरान देखने को मिला, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्यटकों की गाड़ी जंगल के एक मार्ग से गुजर रही थी, तभी महज 15 मीटर की दूरी से पांच बाघों का झुंड सड़क पार करता दिखाई दिया. इस अनोखे नज़ारे को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कुछ पर्यटक इस दुर्लभ क्षण को कैमरे में कैद करने में सफल रहे, जिसके चलते यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

 

संजय टाइगर रिजर्व, जिसे सफेद बाघ की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है. यह रिजर्व लगातार बाघों की बढ़ती संख्या के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. वन विभाग के अनुसार, संरक्षण प्रयासों और बेहतर पर्यावरणीय संतुलन के चलते यहां बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

 

वन अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत है. वहीं, यह पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बनता जा रहा है. वन विभाग ने पर्यटकों से सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि जंगल का संतुलन बना रहे और वन्यजीवों को कोई खतरा न हो.

Advertisements