सीधी : रंगदारी वसूलने वाले पांच आरोपियों को कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और रंगदारी वसूल ने का मामला सामने आया था मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है.
कोतवाली में संजय साहू पिता जगदीश साहू निवासी पहाड़ी थाना अमिलिया ने रिपोर्ट किया था कि वह अपनी ससुराल ग्राम बोदरहा से अपनी मोटर सायकल से ग्राम सैरपुर तिलक कार्यक्रम में गया हुआ था जो रात्रि मे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस जाते समय कुचवाही के पास कोष्टा रोड पर समय लगभग 2.00 बजे रात में दो मोटर सायकल में सवार सुभम गुप्ता पिता राजेश गुप्ता, सोनू गुप्ता पिता तीरथ गुप्ता एवं रहीश गुप्ता पिता अनिल गुप्ता व एक विधि विरुद्ध बालक, चारो लोग आये और मोटर सायकल को आगे खड़ी कर मेरा रास्ता रोक लिये और मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली देते हुये बोले कि 10,000/- रुपये पैसा दो नहीं तो जान से खत्म कर देगें.
तब मैं बोला कि मेरे पैसा नहीं है मुझे जाने दो तब दो लोग मुझे हांथ मुक्का से मारने लगे और गली देते हुए बोले पैसा देने से मना कर रहा है इतने में एक और मोटर सायकल मे संजय गुप्ता पिता जनकबहादुर गुप्ता, अजीत गुप्ता पिता बुद्धसेन गुप्ता एवं एक विधि विरुद्ध बालक तीन लोग आये और सभी लोग मां बहन की बुरी बुरी गाली देते हुये मुझसे पैसा मांगने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे तब मै हल्ला गोहार किया तो आवाज सुनकर मेरे साथी बृजेश साहू और आशीष साहू आये व बीच बचाव किये तब सभी लोग भागते हुये भविष्य मे मिलने पर जान से मारने कि धमकी दे रहे थे.
रिपोर्ट पर अपराध कायम कर थाना प्रभारी कोतवाली ने आरोपियों के धर पकड़ हेतु पुलिस टीम रवाना की जो पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी :-
1. सुभम गुप्ता पिता राजेश गुप्ता, 2. सोनू गुप्ता पिता तीरथ गुप्ता 3. रहीश गुप्ता पिता अनिल गुप्ता,4. संजय गुप्ता पिता जनकबहादुर गुप्ता, व 5.अजीत गुप्ता पिता बुद्धसेन गुप्ता एवं एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर समस्त आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है.