सीधी : पत्नी के भागने पर भड़का पोता, गुस्से में दादा की कर दी बेरहमी से हत्या

सीधी : जिले के टिकरी ग्राम से एक हृदयविदारक वारदात सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक 22 वर्षीय युवक ने अपने 70 वर्षीय दादा की लाठी और पत्थर से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है, जबकि आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है.

Advertisement

घटना टिकरी गांव की है, जहां रहने वाले शिवम साकेत की अपनी पत्नी से पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. दो दिन पहले उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई, जिससे शिवम मानसिक रूप से तनाव में था. शुक्रवार सुबह घर में उसके और दादा भगवानदीन साकेत के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई. दादा ने उसे समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि घर में शांत रहने की आदत डालो, शायद इसी वजह से तुम्हारी पत्नी चली गई.

दादा की यह बात सुनकर शिवम आगबबूला हो गया. उसने पहले दादा के पास रखी चिलम को फेंका, फिर वहीं रखी लाठी उठाकर उन पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. दादा जब चिल्लाने लगे तो उसने पास रखा एक भारी पत्थर उठाकर उनके सिर पर पटक दिया. यह हमला इतना घातक था कि भगवानदीन की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, आरोपी शिवम साकेत पर हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

घटना के समय पुलिस के पहुंचने में कुछ देर हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी शिवम मौके से फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है.

Advertisements