सीधी: जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम खरहना में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे का विवरण
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मृतक की पहचान अजय बंसल (26 वर्ष) निवासी जुड़मानी, थाना रामनगर, जिला मैहर के रूप में हुई है. वह किसी कार्य से रामपुर नैकिन आया हुआ था और वापस लौटते समय यह दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि होंडा SP 125 बाइक की गति काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सीधे आम के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि युवक की तेज रफ्तार और बाइक के अनियंत्रित होने के कारण यह दुर्घटना हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
तेज रफ्तार बनी जानलेवा
यह सड़क हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है. प्रशासन लगातार लोगों से अपील करता रहा है कि सुरक्षित गति से वाहन चलाएं और हेलमेट पहनकर सफर करें, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके.