सीधी : जिले में दुर्घटनाओं का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन चौफाल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसे चला रहे रविंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल सीधी लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस पूरे मामले की जानकारी आज गुरुवार के दिन सुबह 8:00 बजे लगी.जहा रावेद्र सिँह मझौली की तरफ जा रहे थे तभी चौफाल के पास जैसे ही वह पहुंचे अचानक उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और वह पेड़ से टकरा गया.टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गई और उसे चला रहे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इसके बाद राहगीरों ने मदद की और घायल को बाहर स्कॉर्पियो वाहन से निकाला गया जहां निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुरानी सीधी के रहने वाले हैं रावेन्द्र सिंह जिनकी स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकरा गई थी उन्हें भर्ती करा दिया गया है और जांच की जा रही है.