सीधी : खाना देर से बना तो पति ने पीटा पत्नी को, फिर पत्नी ने भी की पति की धुनाई, बीच-बचाव करने आए ससुर को भी नहीं बख्शा, तीनों अस्पताल में भर्ती
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कुसमहर में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पति-पत्नी के बीच खाना देर से बनने की बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
जानकारी के अनुसार बुद्धसेन जायसवाल और उनकी पत्नी अर्चना जायसवाल के बीच पहले गाली-गलौज हुई, फिर गुस्से में आकर पति ने पत्नी को डंडे से पीट दिया.लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। आहत और गुस्से में आई पत्नी अर्चना ने भी पलटवार करते हुए पति की जमकर पिटाई कर दी.
इस बीच जब बुद्धसेन के पिता मुन्ना जायसवाल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो दोनों – पति और पत्नी – ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट कर दी.देखते ही देखते घरेलू विवाद ने पूरे परिवार को अस्पताल पहुंचा दिया.
तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में सेमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.सभी को मारपीट में चोटें आई हैं और हालत लहूलुहान बताई जा रही है.
बम्हनी चौकी प्रभारी विकास सिंह गहरवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.