सीधी: गोतरा में अवैध रेत खनन का भंडाफोड़, कुसमी पुलिस ने 4 ट्रैक्टर किए जब्त…चालक फरार

सीधी: जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोतरा गांव में अवैध रेत के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई मंगलवार शाम करीब 4 बजे थाना प्रभारी कप्तान सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपत नदी से अवैध रूप से रेत का खनन किया जा रहा है, जिस पर त्वरित छापामार कार्रवाई की गई।

Advertisement

मौके पर पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को पकड़ा, जो रेत से भरे हुए थे और बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे थे। सभी ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस को देख मौके से भागने में कामयाबी पा ली, लेकिन पुलिस जवानों ने ट्रैक्टरों को जब्त कर खुद उन्हें कुसमी थाना परिसर तक पहुंचाया।

Ads

थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही फरार चालकों और ट्रैक्टर मालिकों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Advertisements