Left Banner
Right Banner

सीधी: ग्राम चोरगड़ी में दबंगों ने किया स्कूल के रास्ते पर अतिक्रमण, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कराया मुक्त

सीधी: जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम चोरगड़ी में मंगलवार सुबह प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने वर्षों से कब्जे में चल रहे स्कूल के शासकीय आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह कार्रवाई तहसीलदार नितिन कुमार झोड़ और थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में की गई।

गांव के निवासी राजमणि त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल के इस आम रास्ते पर कुल 16 ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया था। कुछ लोगों ने यहां बाड़ियां बना ली थीं, तो कुछ ने इसे खेत मानते हुए जोत लिया था। इससे बच्चों और ग्रामीणों का स्कूल और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन बाधित हो रहा था।

शिकायत मिलने पर तहसीलदार कार्यालय द्वारा पटवारी को मौका स्थल पर जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाया गया कि शासकीय जमीन पर कब्जा कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

तहसीलदार नितिन कुमार झोड़ ने बताया कि गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि फिर से अतिक्रमण किया गया तो संबंधितों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement