सीधी: जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम मेडरा में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां प्रसाद लेने गए दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान 6 वर्षीय आयुष पाल पिता राजबहोर पाल और 7 वर्षीय अजय पाल पिता होरिल पाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे गांव के अलोप माता मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था.
इसी भंडारे में प्रसाद लेने के लिए गांव के कई बच्चे मंदिर पहुंचे थे. भंडारे के दौरान चार बच्चे पास के खेतों में बने तालाब में नहाने चले गए. उसी दौरान अजय और आयुष गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद पहुंचती दोनों की मौत हो चुकी थी. मृतक आयुष के पिता राजबहोर पाल ने बताया कि भंडारे के कारण उसका बेटा स्कूल नहीं गया था और गांव के अन्य बच्चों के साथ मंदिर गया था. जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो चिंता हुई, फिर यह दुखद खबर मिली.
थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह खेत दरअसल तालाब में तब्दील हो चुका था, जो बारिश के चलते लबालब भरा हुआ था. बच्चों को तैरना नहीं आता था और दुर्भाग्यवश वे डूब गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच की जा रही है.