Left Banner
Right Banner

सीधी : 6 घंटे तक फंसा रहा सियार… वन विभाग ने किया सांसे रोक देने वाला रेस्क्यू

सीधी : जिले के गांधीग्राम में एक सियार को बचाने का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया.शनिवार की रात तार की फेंसिंग में फंसा सियार लगभग 6 घंटे तक परेशान रहा.सुबह होते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.

ग्रामीण तेजबली सिंह ने बताया कि सियार रात से ही तार में फंसा हुआ था.वह किसी को अपने पास नहीं आने दे रहा था.लंबे समय तक फंसे रहने के कारण वह आक्रामक हो गया था.

वनपाल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.सियार बचाव में इस्तेमाल किए जा रहे औजारों पर हमला कर रहा था.वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.

वनपाल मिश्रा ने बताया कि सियार को सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया.ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से सियार की जान बच गई.

जंगली जीव जंतु को बचाने का कार्य निरंतर सीधी जिले में किया जा रहा है ऐसे में वन विभाग की रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए जंगली जीव जंतुओं को बचाया जाता है और सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है.

Advertisements
Advertisement