सीधी: कोतवाली पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश

Madhya Pradesh: सीधी एसपी के निर्देश के बाद लंबे समय से फरार चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है.

Advertisement

कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों के धर पकड़ हेतु कोतवाली पुलिस की टीमें गठित कर रवाना की जो, आरोपी – 1. भरतलाल केसरी पिता मुन्नीलाल केसरी निवासी सराफा बाजार थाना कोतवाली , 2. रामकुमार कोल पिता गलन्दी कोल निवासी बढ़ौरा थाना चुरहट, 3. फूलमाती रावत पति राजकुमार रावत निवासी शिवपुरवा थाना कोतवाली, 4. गीता पति जोखे रावत निवासी शिवपुरवा थाना कोतवाली, 5. लीलावती साकेत पति शंकर साकेत निवासी मड़रिया थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर थाना लाई, और सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

बता दें कि आरोपी न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है सीधी एसपी के निर्देश के बाद सीधी जिले में फरार चल रहे आरोपियों के धर पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही की गई है.

 

Advertisements