सीधी : जिले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित कोटवारों की पारिश्रमिक वृद्धि का भुगतान अब तक नहीं हो सका है.इस देरी को लेकर जिले के कोटवारों में गहरा आक्रोश है.मंगलवार को रामपुर नैकिन और चुरहट तहसील के कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर सीधी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कोटवार संघ के सदस्यों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटवारों के पारिश्रमिक में वृद्धि का ऐलान किया था, लेकिन आदेश के बावजूद आज तक इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है.संघ के पदाधिकारियों ने भुगतान में हो रही इस देरी को अनुचित बताते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
इस ज्ञापन में कोटवारों ने अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद उनकी मांगों को अनदेखा किया गया है.उन्होंने प्रशासन से इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेने और उनकी पारिश्रमिक वृद्धि का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की अपील की.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान कोटवार संघ के सदस्यों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मुद्दे पर प्रशासन का क्या कदम होगा, यह देखना बाकी है.