Left Banner
Right Banner

सीधी: कुसमी पुलिस ने छत्तीसगढ़ में दबिश देकर 5 हजार के इनामी गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

सीधी: जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छत्तीसगढ़ में दबिश देकर 5 हजार रुपये के इनामी गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजकुमार उर्फ राजू मांझी, जो ग्राम जैती, छत्तीसगढ़ का निवासी है, लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

इस पर सीधी पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के ऊपर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी पर कुसमी थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20B के तहत मामला पंजीबद्ध था और वह विभिन्न स्थानों पर गांजा पहुंचाने का काम कर रहा था.

सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद, कुसमी पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए छत्तीसगढ़ में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर सीधी जिला जेल में दाखिल कराया.

कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement