सीधी: संजय टाइगर रिजर्व से शनिवार दोपहर एक मनमोहक और रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें दो छोटे बाघ (शावक) जंगल की हरियाली के बीच अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखने के बाद हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है. करीब 7 सेकंड का यह वीडियो पर्यटक पंकज सिंह द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया गया, जिसे अब हजारों लोग देख और शेयर कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो शनिवार सुबह का बताया जा रहा है, जिसे लगभग 200 मीटर की दूरी से शूट किया गया है. हालांकि दूरी अधिक होने के बावजूद बाघ शावकों की चंचलता और प्राकृतिक सौंदर्य ने दर्शकों को आकर्षित कर लिया. यह दृश्य पार्क खुलने के बाद पहली बार सामने आया है जब पर्यटकों ने इतने करीब से बाघ शावकों को कैमरे में कैद किया है.
इस वायरल वीडियो को लेकर संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि पार्क के पुनः खुलने के बाद से पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पिछले एक सप्ताह की सभी बुकिंग पूरी तरह से फुल हैं. उन्होंने कहा- लोग अब जंगल सफारी के दौरान बाघों को अधिक नजदीक से देख पा रहे हैं. इस बार प्रबंधन ने प्रयास किया है कि कॉलर आईडी सिस्टम के जरिए बाघों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए ताकि पर्यटकों को अधिक अवसर मिल सकें.
डीएफओ ने यह भी बताया कि लगातार बढ़ती भीड़ और जागरूकता के चलते अब संजय टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश के प्रमुख आकर्षणों में शामिल हो गया है. उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे जंगल के नियमों का पालन करें और वन्यजीवों से उचित दूरी बनाए रखें.
गौरतलब है कि संजय टाइगर रिजर्व न केवल बाघों की सुरक्षित शरणस्थली है, बल्कि यहां तेंदुए, हिरण, सांभर, भालू और अनेक दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियाँ भी पाई जाती हैं. ऐसे में यह वायरल वीडियो न सिर्फ रोमांच का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जंगल में वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के बीच अब संतुलन बनता जा रहा है. वीडियो देखने वालों ने कहा— “यह दृश्य जैसे किसी नेशनल जियोग्राफिक चैनल का हो.”