सीधी : जिले में लोकायुक्त की टीम के द्वारा एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही की गई है लोकायुक्त की टीम रीवा के द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को गिरफ्तार किया है वहीं कार्यवाही सीधी जिले के सर्किट हाउस में जारी है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉक्टर डीके द्विवेदी के द्वारा ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है जहां लोकायुक्त की टीम ने उन्हें दबोचा है वही सीधी जिले के सर्किट हाउस में कार्यवाही चल रही है.
इस पूरे मामले पर लोकायुक्त के ti संदीप भदौरिया के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि सुखलाल कोल के द्वारा शिकायत की गई थी कि आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त के द्वारा ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है.मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम ने कार्यवाही की है और उन्हें 5 हजार की रिश्वत लेते कार्यालय से ही पड़ा गया है और सीधी जिले के सर्किट हाउस में कार्यवाही की जा रही है.
वहीं पीड़ित व्यक्ति सुखलाल कोल के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि ट्रांसफर करने के नाम पर उनसे पैसे की मांग की गई थी पूर्व में उनके द्वारा 15 हजार रुपए दिया गया था और 5 हजार आज शुक्रवार के दिन उनके द्वारा आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त के कार्यालय में दिया गया जहां से ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
इस पूरे मामले को लेकर के लोकायुक्त की टीम के द्वारा सीधी जिले के सर्किट हाउस में आज शुक्रवार के दिन कार्यवाही की जा रही है और सभी सबूत जुटाने में टीम लगी हुई है.