सीधी: सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने आज जिला चिकित्सालय पहुँचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं तथा दवाई वितरण केंद्र का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने चिकित्सालय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और मरीजों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है.
सीधी सांसद के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का ज्यादा लेते हुए उनके द्वारा सभी मरीजों से संवाद किया गया, उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी. इस दौरान वहां पर सिविल सर्जन मौजूद रहे हैं, सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि मरीज के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है.
मरीज को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए. इस अवसर पर देव कुमार सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ. मनोज सिंह, निशांत मिश्र उपस्थित रहे.