सीधी : पुराने जमीनी विवाद ने ली हिंसक रूप, मंदिर प्रांगण में रमाशंकर शर्मा के साथ दो लोगों ने की जमकर मारपीट, बहरी थाना में मामला दर्ज

 

Advertisement

सीधी : जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम लौआ में सोमवार को एक पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. ग्राम के देवी मंदिर प्रांगण में दोपहर करीब 2 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब चबूतरे पर बैठे रमाशंकर शर्मा के साथ दो लोगों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि रमाशंकर शर्मा मंदिर परिसर में छांव में आराम कर रहे थे, तभी शिवकुमार तिवारी के पुत्र मोहित तिवारी और मुन्ना तिवारी वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला कर दिया.

 

मारपीट की इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी तनातनी रही है. लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रमाशंकर शर्मा की पत्नी तत्काल मौके पर पहुंचीं और उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

 

इस घटना की सूचना मिलते ही बहरी थाना पुलिस सक्रिय हुई. थाना प्रभारी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मोहित तिवारी और मुन्ना तिवारी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.

 

गांव के लोग अब इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisements