सीधी : सीधी जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार कई लोगों को चोट आई है. यह हादसा आज शनिवार के दिन निकल कर सामने आया है.
दरअसल मामला सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत रेही पुलिया के पास से निकलकर सामने आया है. जहां महालक्ष्मी कंपनी की बस अमिलिया की तरफ से रीवा की तरफ जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसकी वजह से बस में लगभग 20 से ज्यादा यात्री सवार थे लेकिन गनीमत रही कि सिर्फ कुछ ही लोगों को चोट आई है. जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक किसी को गंभीर चोट नहीं आई सभी का स्वास्थ्य अब स्थिर बताई जा रहा है.
इस पूरे मामले पर कमर्जी थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे लेकिन सिर्फ कुछ ही लोगों को चोट आई है जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.