सीधी: शहर में हर घंटे लग रहे जाम से जनता परेशान, यातायात व्यवस्था फेल 

सीधी: इन दोनों सीधी जिले में हर घंटे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, नवरात्रि का पर्व है जिसकी वजह से काफी लोगों का जमावड़ा शहर के अंदर लगता है. ऐसे में व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से शहर के विभिन्न स्थानों पर काफी लंबा जाम लगता है, मनमानी तरीके से वाहन पार्क होते हैं. जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना जनता को उठाना पड़ता है.

दरअसल पूरा मामला सीधी शहर का है, जहां इन दिनों शहर के अंदर दो-दो बस स्टैंड संचालित है लेकिन व्यवस्थित तरीके से बसों का संचालन भी नहीं हो पा रहा है. साथ ही दो-दो पार्किंग स्थल होने के बावजूद भी विभिन्न स्थानों पर ऑटो वाहन पार्क होते हैं, जिसकी वजह से जाम लगता है लेकिन यातायात पुलिस के द्वारा इन सभी समस्याओं को ध्यान में नहीं दिया जा रहा है. सीधी जिले के सम्राट चौराहे पर ऑटो चालकों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और मनमानी तरीके से वाहन खड़े रहते हैं.

बता दें कि यातायात पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर चेकिंग तो लगाई जाती है लेकिन शहर के अंदर की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसकी वजह से जनता पिसती नजर आ रही है. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न स्थानों को चेकिंग पॉइंट बनाया गया है. सुबह से ही पुलिस चेकिंग लगा कर के लोगों का चालान काटती है लेकिन शहर के अंदर की व्यवस्था को नजर अंदाज कर दिया गया है जिसकी वजह से जाम लगता है.

आज गुरुवार के दिन तकरीबन शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक गांधी चौराहे से अस्पताल चौराहे तक जाम की स्थिति निर्मित रही और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा शहर के अंदर भी कई ऐसे स्थान है, जहां वाहन मनमानी तरीके से पार्क रहते हैं और जाम की स्थिति और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है.

अब देखना यह है की चेकिंग के साथ-साथ शहर के अंदर की व्यवस्था को कब तक में दुरुस्त बनाने का कार्य किया जाता है, जिससे लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त भी होगी.

Advertisements
Advertisement