सीधी: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

सीधी: लंबे समय से दुष्कर्म के फरार आरोपी को कमर्जी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के ऊपर ₹5000 का सीधी एसपी के द्वारा इनाम घोषित किया गया था. विदित हो कि अप्रैल 2025 में थाना कमर्जी क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग किशोरी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

Advertisement

लगातार प्रयासों से कमर्जी पुलिस द्वारा किशोरी को दस्तयाब किया गया. पीड़िता के कथनों में सामने आया कि आरोपी शिवेंद्र उर्फ मनोज साकेत पिता रमेश प्रसाद साकेत, उम्र 25 वर्ष, निवासी लालीमाटी द्वारा उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹5000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई थी. निरंतर सुराग संकलन व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

Advertisements