सीधी: लंबे समय से फरार चल रहे 41 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, न्यायालय में किया पेश

सीधी: जिले में लंबे समय से फरार चल रहे हैं 41 आरोपियों को सीधी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. बता दें कि आरोपियों के द्वारा न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था, मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है. दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है, जहां सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सोमवार के दिन जानकारी देकर बताया गया कि अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी लंबे समय से फरार थे.

आरोपियों के द्वारा न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था, न्यायालय के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वारंट जारी किए गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई एवं सभी को गिरफ्तार करते हुए आज सोमवार के दिन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है और कार्यवाही की गई है.

सीधी एसपी के द्वारा बताया गया है कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया है कि आरोपियों पर कई धाराएं पूर्व में लगी थी और न्यायालय में सभी को पेश किया गया था लेकिन न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार करते हुए फिर से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

Advertisements
Advertisement