सीधी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात का किया पर्दाफाश: तीन आरोपी व एक विधि के प्रतिकूल बालक गिरफ्तार…लूटी गई संपत्ति बरामद

सीधी: जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को एवं एक विधि विरुद्ध बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है. दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है, जहां फरियादी मुनेश रावत, निवासी बैरिहा पूर्व (थाना जमोड़ी, सीधी) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि की रात लगभग 11:30 बजे हाथीखाड़ शिव मंदिर पुल के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादी एवं उसके साथी अजय रावत को रोककर गाली-गलौज, मारपीट कर उनके मोबाइल फोन, नगद ₹500 एवं मोटरसाइकिल (Splendor MP-53 ZB 8552) लूट ली.

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली सीधी में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई. तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस ने मुख्य आरोपी ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ भोला को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों राहुल यादव, रोहित उर्फ विकास सिंह कोलाड़ी एवं एक विधि के प्रतिकूल बालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

आरोपी ज्ञानेन्द्र सिंह से 01 मोबाइल एवं सिम, आरोपी रोहित सिंह से 01 मोबाइल एवं सिम,आरोपी राहुल यादव से ₹500 नगद, पाइप (मारपीट में प्रयुक्त),मोटरसाइकिल ग्राम करौदिया टोला के पास झाड़ियों से बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय सीधी एवं विधि के प्रतिकूल बालक को बाल न्यायालय सीधी में पेश किया गया है.

Advertisements
Advertisement