सीधी: जिले में नाबालिक किशोरियों को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है. इसी क्रम में सीधी पुलिस को विभिन्न स्थानों से सफलता प्राप्त हुई है और लापता किशोरियों को दस्तयाब करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. सीधी एसपी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है, जहां 3 जून 2025 को चौकी खड्डी में दो परिजनों द्वारा अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिनमें एक ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना दी, जबकि दूसरे ने अपने नाबालिग पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों द्वारा अपने स्तर पर रिश्तेदारों एवं परिचितों से संपर्क करने पर भी बच्चों का कोई पता नहीं चल सका.
मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज कुमार साकेत द्वारा तत्काल दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई. लगातार खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि दोनों नाबालिग महाराष्ट्र राज्य के मालेगांव में हैं. पुलिस टीम द्वारा बिना देर किए मालेगांव पहुंचकर दोनों नाबालिगों को दस्तयाब किया और नियमानुसार कार्रवाई कर उन्हें सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया.