सीधी: नकटा नाला पर लूट का मामला, 6 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी, मसरूका बरामद

सीधी : जिले में इन दिनों लूट के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं सीधी जिले में रास्ता रोककर लूट करने की एक घटना सामने आई जहां पर पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कार्यवाही की गई है साथ ही लुटे हुए सभी मसरूका बरामद किया गया हैं.

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत से निकलकर सामने आ रहा है जहां पीड़ित व्यक्ति बृजेश विश्वकर्मा पिता राम जियावन विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भेलकी के द्वारा सीधी जिले के जमोड़ी थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया कि वह सीधी की तरफ से पनवार चौहानन टोला नकटा नाला के पास जैसे ही पहुंचा तभी दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसकी रियलमी की एक मोबाइल फोन और 1150 रुपए नगदी लूट लिए हैं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटे हुए सभी सामान को बरामद किया गया है.

 

जमोड़ी थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि एक आरोपी राहुल साहू एवं एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया है एवं अभिरक्षा में लिया गया है बता दें कि उनके पास से चोरी किया गया सभी मसरूका बरामद करते हुए कार्यवाही की गई है यह पूरा मामला आज रविवार के दिन तकरीबन 3:00 बजे निकल कर सामने आया है.

Advertisements
Advertisement