सीधी: जिले में निरंतर हर दिन ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग अपने घरों में कैद होते जा रहे हैं. घने कोहरे के बीच सड़के सुनसान दिखाई पड़ती हैं. काफी देर से धूप निकलती है. जिस बात को दृष्टि में रखते हुए सीधी कलेक्टर के द्वारा आदेश जारी किया गया है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है.
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी किया है, कि सीधी जिला अंतर्गत तापमान में अचानक आई गिरावट तथा घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी न्यून होने के फलस्वरूप जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त सी.बी.एस.ई., आर.ई.एस.ई., माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की समस्त शालाओं का संचालन अग्रिम आदेश तक किसी भी स्थिति में प्रातः 10.30 बजे के पूर्व एवं दोपहर 3 बजे के पश्चात नहीं किया जाएगा.
सीधी कलेक्टर के द्वारा यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है. जिससे उनके स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार से कोई प्रभाव ना पड़े.