सीधी : कुसमी क्षेत्र में निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण कार्य का निरीक्षण आज एसडीएम प्रिया पाठक, तहसीलदार एकता शुक्ला व नायब तहसीलदार नारायण सिंह द्वारा किया गया. इस परियोजना की कुल लागत 30 करोड़ रुपये है और यह छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित किया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भवन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। फील्ड इंजीनियर विनोद पटेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके. निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार ने भवन निर्माण सामग्री, स्ट्रक्चरल मजबूती एवं सेफ्टी मानकों की बारीकी से जाँच की.
निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए एसडीएम प्रिया पाठक ने कहा कि परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने इंजीनियरिंग टीम को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों और तकनीकी दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। तहसीलदार एकता शुक्ला ने कहा कि यह परिसर छात्राओं के लिए एक सुरक्षित और आधुनिक शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसलिए गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गति तेज करने और तय समय पर परियोजना को पूरा करने पर भी जोर दिया. उन्होंने श्रमिकों और सुपरवाइजिंग टीम से चर्चा कर आवश्यक सुधार बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया. इस अवसर पर संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे