सीधी: एकतरफा एफआईआर के विरोध में शिवसेना का अल्टीमेटम, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर होगा SP कार्यालय का घेराव और जेल भरो आंदोलन

सीधी: ज़िले में शिवसेना ने एकतरफा दर्ज मुकदमे को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को शिवसेना की जिला इकाई ने पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच, एफआईआर निरस्त करने और व्यापारी संघ के पदाधिकारियों पर काउंटर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शिवसेना ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा और “जेल भरो आंदोलन” की शुरुआत की जाएगी।

Advertisement

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि यह आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष नाहर सिंह गौड़ और युवा सेवा प्रमुख प्रभात पुरैनिया के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। सभी जिलों में पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देने का आह्वान किया गया है।

Ads

शिवसेना का आरोप है कि सीधी कोतवाली क्षेत्र में कुछ व्यापारी संघ पदाधिकारियों ने छोटे और गरीब दुकानदारों पर ज़बरन दुकान बंद करवाने का दबाव बनाया और ‘जजिया कर’ जैसी धमकियां दीं। जब शिवसेना ने इसका विरोध किया, तो उल्टे उन्हीं पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में फर्जी एफआईआर दर्ज करा दी।

पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत है और कार्रवाई पूरी तरह पक्षपातपूर्ण है। विवेक पांडे ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता तो न केवल आंदोलन होगा बल्कि हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दोषी अधिकारियों को भी पार्टी बनाया जाएगा। शिवसेना ने साफ कहा है कि छोटे व्यापारियों की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता और पार्टी हर स्तर पर उनके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।

Advertisements