सीधी: जिले के नगर स्थित कांजी हाउस की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है. यहां रखे गए एक्सीडेंटल और बेसहारा गौवंश बेहद दयनीय हालत में हैं. साफ-सफाई के अभाव में पूरा परिसर कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुका है. इस जर्जर स्थिति को लेकर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने निरीक्षण किया और नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई.
विवेक पांडे ने कहा कि कांजी हाउस अब मानो नर्क का केंद्र बन गया है, जहां सरकारी तंत्र की नाकामी साफ नजर आती है. उन्होंने बताया कि यहां बेसहारा गौवंशों की देखरेख का जिम्मा केवल कुछ समाजसेवी और गौसेवकों के भरोसे ही चल रहा है. उन्होंने गौसेवक केशव मिश्रा और उनकी टीम का विशेष उल्लेख किया, जो बिना किसी सरकारी मदद के अपनी निष्ठा से इन निरीह प्राणियों की सेवा कर रहे हैं.
केशव मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका महीनों तक सफाई के लिए नहीं आती. बरसात के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, क्योंकि पशुओं के लिए शेड की भी कोई व्यवस्था नहीं है. घायल और बीमार गौवंश खुले में बारिश में भीगते हुए तड़पते हैं. मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने निजी खर्चे से एक छोटा शेड बनवाया है, लेकिन संसाधनों की भारी कमी के चलते अब वे भी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शिवसेना नेता विवेक पांडे ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि कांजी हाउस की साफ-सफाई, देखरेख और पर्याप्त संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो शिवसेना आंदोलन का रास्ता अपनाएगी और जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा.